गोंडा: जीप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन घायल

गोंडा: जीप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन घायल

गोंडा: जीप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन घायल
Modified Date: February 15, 2024 / 05:40 pm IST
Published Date: February 15, 2024 5:40 pm IST

गोंडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) गोंडा जिले में बृहस्‍पतिवार को घने कोहरे के बीच एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्‍कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्‍य जख्‍मी हो गये।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि श्रावस्ती जिले के भिनगा क्षेत्र के निवासी कुछ लोग आज सुबह एक जीप पर सवार होकर दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे।

जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर आर्य नगर के पास घने कोहरे के बीच उनकी गाड़ी की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्‍कर हो गयी।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि इस घटना में जीप सवार सुनील तिवारी, शिवम मिश्रा, सौरभ, ननके और चालक बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सुनील तिवारी (38) तथा ननके (32) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।

जायसवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में