Gonda Train Accident Latest Update
Train Accident in Gonda: गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लगभग 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। बता दें कि ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 20-25 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले।
यह हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन जब गोंडा से निकल रही थी तब झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गई। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
मोदी जी के लाडले रेल मंत्री के जन्मदिन पर आज रेल दुर्घटना।
उत्तर प्रदेश में ट्रेन दुर्घटना हुई है गोंडा के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।
ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं AC कोच का बहुत बुरा हाल है।
हताहत एवं घायल… pic.twitter.com/1qWKPYDJk8
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 18, 2024