उप्र : गोरखपुर के रेस्तरां में आग लगने से कर्मचारी की दम घुटने से मौत

उप्र : गोरखपुर के रेस्तरां में आग लगने से कर्मचारी की दम घुटने से मौत

उप्र : गोरखपुर के रेस्तरां में आग लगने से कर्मचारी की दम घुटने से मौत
Modified Date: November 16, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: November 16, 2025 5:45 pm IST

गोरखपुर, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तारामंडल बौद्ध संग्रहालय के पास स्थित वाटरवेज रेस्तरां एंड बैंक्वेट में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और भारी नुकसान हुआ। पूरी तीन मंजिला इमारत में घना धुआं फैल गया, जो लगभग दो घंटे तक रहा। इस हादसे में गोंडा निवासी पुरुषोत्तम (48) नामक एक सफाई कर्मचारी की अंदर फंसने के बाद दम घुटने से मौत हो गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) संतोष कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब सवा पांच बजे इस घटना की सूचना मिली। दमकल की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, टीमों ने आग पर काबू पा लिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘शौचालय के अंदर एक व्यक्ति मिला, जहां घने धुएं के कारण वह बेहोश हो गया था। बेहोश पुरुषोत्तम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

सूत्रों के मुताबिक जब रामगढ़ताल पुलिस थाने और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक इमारत की सभी मंजिलों पर आग की लपटें फैल चुकी थीं।

दमकलकर्मियों ने लगातार पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया और तलाशी अभियान के लिए धुएं से भरे हिस्सों में पहुंचने से पहले लगभग दो घंटे आग पर काबू पाने में लगा।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट-सर्किट है। अधिकारी वर्तमान में होटल व्यवसायी को हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने पुष्टि की कि आग पूरी तरह बुझ गई है और पीड़ित परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में