खाद्य विषाक्तता से पीड़ित छात्र की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत

खाद्य विषाक्तता से पीड़ित छात्र की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत

खाद्य विषाक्तता से पीड़ित छात्र की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत
Modified Date: August 7, 2024 / 07:48 pm IST
Published Date: August 7, 2024 7:48 pm IST

देवरिया (उप्र), सात अगस्त (भाषा) देवरिया के मेहरौना स्थित एक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में खाद्य विषाक्तता से पीड़ित एक छात्र की बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर राजेश ओझा ने बताया कि मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पांच अगस्त को खाद्य विषाक्तता के कारण 62 छात्र बीमार हो गए थे तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सीएमओ ने बताया कि उनमें से एक छात्र शिवम यादव (15) की आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गयी। वह महाराजगंज जिले का निवासी था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गत पांच अगस्त को खाद्य विषाक्तता के बाद शिवम की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसे देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और अगले दिन हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

ओझा ने बताया कि वहां उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर इलाज किया जा रहा था, मगर आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में अब भी 61 बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। मित्तल ने कहा, “देवरिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती सभी छात्र ठीक हैं और उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।”

आश्रम स्कूलों का संचालन राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। यह समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में राज्य में ऐसे 94 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर की शिकायत पर स्थानीय बरियारपुर थाने में मेस ठेकेदार राजेश गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में दोषी मेस सेवा प्रदाताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मेस ठेकेदार का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है और मेस संचालन के लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बयान में कहा गया, ‘इसके अलावा मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भीम कुमार गौतम ने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के दौरान अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।”

भाषा सं सलीम जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में