सरकार की बड़ी घोषणा, प्रदेशवासियों को दिवाली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर का उपहार
Government's big announcement, people of the state will get free cylinder gift on Diwali
yogi government get free cylinder gift on Diwali to people :लखनऊ :दिवाली होगी इस बार और भी खास, क्योकि इस दिवाली पर सरकार देने जा रही है गरीब परिवारों को मुक्त गैस सिलेंडर। इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा लिया गया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प-पत्र में दीवावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: जयशंकर ने व्हाइट हाउस में सुलिवन से की मुलाकात, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत पर चर्चा
गरीब परिवारों को मिलेगी मौत सिलेंडर की सौगात
yogi government get free cylinder gift on Diwali to people :बता दें कि मोदी सरकार ने पहले से ही गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना चला रखी है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजारा कर रही गरीब महिलाओं को पहला सिलेंडर मुफ़्त में दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। वही अब यूपी में भी योगी आदित्यनाथ गरीब परिवारों को ये सौगात देने जा रही है। योगी सरकार के कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए हैं। अपने सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के इन 6 महीनों में सीएम योगी ने जनता के कल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए।
यह भी पढ़े: World Famous Bastar Dussehra : जानिए क्यों है बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा का विशेष महत्त्व?

Facebook



