लखनऊ, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि हिमालय की गोद में बसे ये प्रदेश, जिनकी धरा शौर्य, बलिदान और आध्यात्मिक महानता की साक्षी है, हमारे राष्ट्र की अद्वितीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘बर्फ की शुभ्र शीतलता, देवदार की सुरभित वायु, डल झील की नयनाभिराम तरंगें और लद्दाख की विराट पर्वतमालाएं सदैव भारत की एकता, विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का गान करती हैं।’’
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोगों की मंगलकामना और प्रगति की कामना करते हुए कहा कि यह दिवस हमें शांति, सद्भाव, राष्ट्रसमर्पण और विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और वीरभूमि लद्दाख सदा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और भारत माता की इस शिरोमणि विभूति में शांति, समृद्धि और सौहार्द का अक्षय दीप अनवरत जलता रहे।’’
भाषा जफर खारी
खारी