राज्यपाल ने किया वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण

राज्यपाल ने किया वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 07:37 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 7:37 pm IST

लखनऊ, 14 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीतापुर जिले में सेना की भूमि पर पूर्व में कराए गए वृक्षारोपण की स्थिति का बुधवार को जायजा लिया।

राजभवन द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वहां लगाए गए पौधों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को पौधों की नियमित देखभाल, सुरक्षा तथा संरक्षण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने यह भी कहा कि पौधा लगाये जाने की जगह पर एक उपयुक्त, आकर्षक एवं सूचनात्मक बोर्ड लगाया जाए जिससे वहां आने वाले लोगों को इस प्रयास की जानकारी मिल सके तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़े।

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे सतत् प्रयास पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया कि इन कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि वृक्षारोपण के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी भी सार्थक रूप से निभाई जा सके।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)