शादी में अचानक ऐसा काम करने लगे दूल्हे के रिश्तेदार, एक युवक की हो गई मौत
शादी में अचानक ऐसा काम करने लगे दूल्हे के रिश्तेदार, एक युवक की हो गई मौत: groom's Relatives suddenly started doing such work in the marriage
The groom reached the bride after walking 28 km
मुजफ्फरनगर : groom’s Relatives started doing such work in marriage : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव में एक शादी समारोह में बहस के बाद गोलियां चल गईं, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सतीश कुमार (32) के तौर पर हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
groom’s Relatives started doing such work in marriage : पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूल्हे के कुछ रिश्तेदार शादी में पहुंचे और समारोह में बज रहे गीत पर नृत्य करने को लेकर वहां कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर वहां गोलियां चलाई गईं, जिसकी चपेट में आने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियाती तौर पर गांव में बल तैनात किया गया है।

Facebook



