जीएसटी सुधार स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे: योगी आदित्यनाथ

जीएसटी सुधार स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे: योगी आदित्यनाथ

जीएसटी सुधार स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे: योगी आदित्यनाथ
Modified Date: September 4, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: September 4, 2025 9:33 pm IST

गोरखपुर, चार सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार का स्वागत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

जीएसटी दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए योगी ने कहा कि इस कदम से न केवल कर ढांचा सरल होगा, बल्कि भारत की ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भरता’ की यात्रा भी तेज होगी।

इन सुधारों की सराहना करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि यह भारत को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब प्रणाली आम आदमी को सीधी राहत देगी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि खाद्य, दवाइयों और शैक्षिक सामग्री जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अब शून्य से पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे घरेलू खर्च कम होगा और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग की क्रय क्षमता बढ़ेगी। वहीं, विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सुधार कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और युवाओं को नयी गति देंगे। उन्होंने कहा कि रिफंड भुगतान में तेजी, आसान नियम और सरल पंजीकरण से व्यापार करना आसान होगा, वहीं कर व्यवस्था में पारदर्शिता आने से निवेशकों का विश्वास भी मजबूत होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ये सुधार महंगाई नियंत्रित करने, ऑटोमोबाइल और निर्माण जैसे क्षेत्रों में खपत बढ़ाने, तथा लाखों रोजगार सृजित करने में मददगार होंगे।

इसे ‘ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी निर्णय’ बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता भारत की कर प्रणाली में एक नया अध्याय लिखने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद करती है।’’

भाषा जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में