Akhilesh Yadav Tweet : हमीरपुर में बिजली कटौती से घबराए पूर्व सीएम अखिलेश यादव, EVM की सुरक्षा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये आदेश..
Former CM Akhilesh Yadav, worried about power cut in Hamirpur, gave this order to party workers regarding the security of EVMs.
NEET UG Result
Akhilesh Yadav Latest Tweet : हमीरपुर। यूपी की हमीरपुर मंडी समिति सुमेरपुर के स्ट्रांग रूम की बार-बार बत्ती गुल होने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर सपाइयों को मंडी समिति में डटे रहने का संदेश दिया है। अखिलेश की इस आशंका पर डीएम की ओर से सफाई भी दी गई है। इस मुद्दे को लेकर कल सपा प्रत्याशी के साथ पार्टी नेता डीएम से भी मिले थे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि हमीरपुर में जहाँ चुनाव के बाद ईवीएम रखे हैं वहाँ के स्ट्रांग रूम में पाँचवी बार बिजली कटी है। चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इसका तुरंत संज्ञान ले। सभी सपा प्रत्याशियों और जुझारू कार्यकर्ताओं से यही अपील है कि इसी तरह पूरे प्रदेश में, ईवीएम के स्ट्रांग रूम पर निगाह रखें और गड़बड़ी की किसी भी आशंका की सूचना हमें दें। हमीरपुर के सपा के समर्पित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को सचेत-सतर्क रहने के लिए बधाई! आप की सजगता ही जीत का आधार बनेगी। याद रखिए : जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!
हमीरपुर में जहाँ चुनाव के बाद ईवीएम रखे हैं वहाँ के स्ट्रांग रूम में पाँचवी बार बिजली कटी है। चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन इसका तुरंत संज्ञान ले।
सभी सपा प्रत्याशियों और जुझारू कार्यकर्ताओं से यही अपील है कि इसी तरह पूरे प्रदेश में, ईवीएम के स्ट्रांग रूम पर निगाह रखें और… pic.twitter.com/PebVZX46BW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2024
बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जनपद की दोनों विधानसभा हमीरपुर और राठ की ईवीएम को मंडी समिति सुमेरपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो चौबीस घंटे संचालित हैं। स्ट्रांग रूम में ईवीएम के पहुंचने के दूसरे दिन से ही कई बार लगातार बिजली की आवाजाही होती रही। जिससे सपाइयों ने किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद प्रशासन ने मंडी समिति की बिजली व्यवस्था चाकचौबंद करा दी थी।

Facebook



