गुरू जी की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत! अश्लील मैसेज भेज शारीरिक संबंध बनाने का दबाव…यहां पढ़ें व्हाट्सअप चैट
teacher demand sex for girl student: शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने उसे गलत तरीके से मोबाइल पर मैसेज भेजे। जिसमें अश्लीलता भरे शब्दों एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था।
teacher demand sex for girl student
teacher demand sex for girl student : हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक स्कूल के अध्यापक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि अपने ही स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा से एकतरफा मोहब्बत कर बैठा। यह कलयुगी गुरू यही नहीं रुका। इसने छात्र को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे और शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित छात्रा के साथ थाने पहुंचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
हमीरपुर जिले के एक कस्बा निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा कस्बे के ही एक विद्यालय में पढ़ती है। 7 जनवरी को सुबह बाल विद्या मंदिर के शिक्षक/प्रबंधक रोहित कुमार लोधी ने उसे गलत तरीके से मोबाइल पर मैसेज भेजे। जिसमें अश्लीलता भरे शब्दों एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाया जा रहा था। जिसके तुरन्त बाद उसने स्कीन शॉट निकाल लिए और अपने घर में शाम को परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजनों ने जब अध्यापक रोहित को घर बुलाया तो वो घर पर नहीं आया। साथ ही साथ वो परिजनों को धमकी अलग से देने लगा जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी !
वाट्सअप चैट पर छात्रा से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाब
स्कूल के अध्यापक रोहित ने पहले छात्रा को अच्छे नम्बर देने का झांसा दिया फिर उससे वाट्सएप में चैट कर अकेले स्कूल आने की बात करते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात कही और यह भी कहा कि वो इन बातों को किसी को न बताये लेकिन छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी। जिसके बाद जब परिजनों ने आरोपी टीचर से बात करने की कोशिश की तो उसने कहा जाओ पुलिस के पास शिकायत कर आओ तुम्हारे पास क्या प्रूफ है। जब परिजनों ने चैट के स्क्रीन शॉट के बारे में बताया तो उसके हाथ पैर फूल गए और वो गलती मान कर रोने लगा।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
छात्रा को लेकर परिजन पुलिस थाने पहुंचे जिसके बाद आरोपी ने छात्रा की चार सहेलियों को अपने मोबाइल नम्बर से फोन किया और उनसे कहलवाया कि उसकी रिपोर्ट न करें नहीं तो वह सोशल मीडिया पर सारी चैटिंग वायरल कर देगा। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने स्क्रीन शॉट के साथ पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जलालपुर थानाध्यक्ष सभाजीत सिंह पटेल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।





read more: ठाणे में फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर अभिनेत्री नयनतारा और सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Facebook



