हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 11:36 AM IST

लखनऊ, छह अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि ही सरकार की प्राथमिकता है।

आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश के 50 से अधिक लोगों की फरियाद सुनीं। मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ‘जनता दर्शन’ में लोग पुलिस, बिजली, राजस्व से जुड़े प्रकरण, नौकरी, आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित को खुशहाल करने की भावना से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का बिना भेदभाव सभी को लाभ मिल रहा है और ‘जनता दर्शन’ के माध्यम से भी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है।

भाषा सलीम मनीषा

मनीषा