Hardoi Accident News: मातम में बदली खुशियां.. खाई में गिरी बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार.. पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Hardoi Accident News: मातम में बदली खुशियां.. खाई में गिरी बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार.. पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 12:26 PM IST

Road Accident In Punjab/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार कार खाई में गिरी
  • कार सवार पांच लोगों की मौत
  • आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के पास की घटना

Hardoi Accident News: हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य जख्मी हो गये।  पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि, घटना तड़के करीब तीन बजे आलमनगर मार्ग पर फत्तेपुर गाजी के निकट की है जब कार सवार सभी लोग कुसुमा थाना क्षेत्र के मंझिला से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे।

Read More: Mainpuri BJP Mahila Morcha President Son Video: 130 अश्लील वीडियो बनाने वाले भाजपा नेत्री के बेटे को लेकर पत्नी ने किया सनसनीखेज खुलासा, वीडियो का जखीरा देख उड़ जाएंगे होश

अनुज मिश्रा ने बताया कि कार बेकाबू होकर पलट गयी और खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जिनकी पहचान जितेंद्र (22), आकाश (18), सिद्धार्थ (छह), रामू (35) और जौहरी (40) के रूप में हुई है।

Read More: Indonesia Mine Collapse: देखते ही देखते धस गई खदान.. चपेट में आने से 14 लोगों की मौत, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका 

Hardoi Accident News: मिश्रा ने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।