Mainpuri Obscene Viral Videos / Image Source: Viral Video
मैनपुरी: Mainpuri BJP Mahila Morcha President Video भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक के बाद एक भाजपा नेताओं के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की महिला जिला मोर्चा की अध्यक्ष के बेटे सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आ गया। मामला सामने आने के बाद खुद वीड़ित युवती सामने आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के 100 से अधिक अश्लील वीडियो हैं जो होटल और रेस्तरां में बनाए गए हैं। वहीं, मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
Mainpuri BJP Mahila Morcha President Video मामला सामने आने के बाद आरोपी शुभम गुप्ता की पत्नी ने भी मीडिया के सामने खुलकर बयान दिया है। शुभम गुप्ता की पत्नी का कहना है कि पति इस तरह की अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो खुद बनाते हैं। वीडियो बनाकर मुझे दिखाते हैं। कहते हैं कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। मेरी मां भाजपा की बड़ी नेता हैं। शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।
फिलहाल शुभम गुप्ता फरार है और केस दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस की मानें तो जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह वीडियो वायरल कैसे हुआ।
पूरे कांड पर अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि भाजपाई नेताओं और उनके परिजनों के कुकृत्यों के सिलसिलेवार खुलासों की कड़ी में मैनपुरी से ‘130 वीडियो’ का महाभंडाफोड़, भाजपाइयों के कुख्यात कर्नाटक कांड से टक्कर लेता दिख रहा है। ये खुलासा तो मैनपुरी के भाजपाइयों के घर से ही हुआ है, इसलिए इसका आरोप भाजपा की आईटी सेल विपक्ष पर भी नहीं डाल सकती।
यही हाल रहा तो महिलाएं भाजपाइयों के सायों से भी चार हाथ दूर हटकर चलने लगेंगी और भाजपा की महिला विंग में सन्नाटा छा जाएगा और कोई भी महिला अपने मान-सम्मान की परवाह करते हुए भाजपा से दूर ही रहेगी और उनके परिवारवाले भी उनको भाजपाइयों से दूर ही रखेंगे।
अब जनता को समझ आया कि भाजपा जब अपने को ‘पार्टी विद ए डिफ़रेंस’ कहती है तो वो किस मामले में ‘डिफ़रेंट’ है। इस क्षेत्र में भाजपा का न कोई मुक़ाबला है और न ही इस मामले में कोई भाजपाइयों से मुक़ाबला करना चाहेगा। इस क्षेत्र की महारत और क़ाबिलियत भाजपा को ही मुबारक। भाजपा के ‘नारी-वंदना अभियान’ का सच क्या यही है? भाजपा में कोई है?