UP News: बीच सड़क पर महिला को किया KISS, पुलिस ने ऐसे उतारा आशिकी का भूत

UP News: बीच सड़क पर महिला को किया KISS, पुलिस ने ऐसे उतारा आशिकी का भूत

UP News: बीच सड़क पर महिला को किया KISS, पुलिस ने ऐसे उतारा आशिकी का भूत

UP News | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: May 26, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: May 26, 2025 7:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मेरठ में बच्ची के सामने महिला से सरेराह छेड़छाड़, वीडियो वायरल।
  • आरोपी सुहैल को पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर किया गिरफ्तार।
  • आरोपी की शर्मनाक सफाई – "गलती हो गई, अब नहीं करूंगा"।

नई दिल्ली: UP News महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही सरकार ने कड़े कानून बना दिए हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत अब भी चौंकाने वाली और डराने वाली बनी हुई है। हर रोज देश के किसी न किसी हिस्से से रेप, छेड़छाड़ और शोषण की खबरें सामने आ रही हैं, जो ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि आख़िर कब तक महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती रहेंगी? ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आया है, जहां एक बाइक सवार युवक ने सरेराह एक बुर्का पहनी महिला को किस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।

Read More: Gold Silver Price 26 May: आज सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, सिर्फ 55,798 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड 

UP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना 20 मई की है। दरअसल, एक महिला गली से अपने बच्चे के साथ बुर्का पहनकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक आता है और महिला से उसकी बेटी के सामने छेड़छाड़ करने लगता है साथ ही आरोपी महिला को गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 ⁠

Read More: Durg Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 50 से पुलिसकर्मियों का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश 

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से ली और बड़े मशक्कत के आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सुहैल है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी लंगड़ाते हुए सुहैल बोला- ‘सर गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगी’।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।