नेपाल सीमा पर दो करोड़ की चरस बरामद; दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

नेपाल सीमा पर दो करोड़ की चरस बरामद; दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

नेपाल सीमा पर दो करोड़ की चरस बरामद; दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: February 15, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: February 15, 2025 4:56 pm IST

बहराइच (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) बहराइच जिले में नेपाल की सरहद से सटे रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस ने कथित तौर पर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही करीब दो करोड़ रुपये कीमत की चरस बरामद की है और दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से दो युवक मादक पदार्थ लेकर रूपईडीहा क्षेत्र में आने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पेट में बांधकर छिपाई गई 4.50 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान बहराइच के शाहपुर जोत हठीला निवासी मोहम्मद हनीफ और करीम गांव निवासी हवलदार खान के रूप में हुई है।

कुशवाहा ने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मादक पदार्थ तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वे नेपाल से तस्करी करके मादक पदार्थ लाते थे और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाते थे।’’

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में