Road Accident : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, थम गई 4 लोगों की सांसें, इतने लोग हुए घायल
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, थम गई 4 लोगों की सांसें, High speed bus collided with parked truck, 4 people lost their lives
गाजीपुर: 4 People Died in Road Accident गाजीपुर जिले के बरेसर क्षेत्र में सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बस के खड़े ट्रक से टक्कर होने के कारण उस में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा 32 अन्य घायल हो गये।
4 People Died in Road Accident पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले कुछ लोग अयोध्या से दर्शन पूजन कर एक बस से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि सुबह बस जब मूसेपुर गांव से गुजर रही थी तभी वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गयी।
Read More : केंद्रीय मंत्री ने किया इस्तीफा देने की खबरों का खंडन, एक्स में पोस्ट कर कही ये बात…देखें
उन्होंने बताया कि इस घटना में बस चालक रामनिवास (45) के अलावा यात्री कमला देवी (65), सैनिक विनोद सिंह (38) तथा सुनीता सिंह (48) की मृत्यु हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। सिंह ने बताया कि हादसे में 32 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें गाजीपुर और मऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Facebook



