हिमाचल : खिड़की से पेशाब करने से रोका तो युवक ने मां पर ईंट से किया हमला
हिमाचल : खिड़की से पेशाब करने से रोका तो युवक ने मां पर ईंट से किया हमला
हमीरपुर, 10 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 19 वर्षीय एक नवयुवक को अपनी मां पर ईंट से हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोप है कि मां ने अपने बेटे को घर की खिड़की से पेशाब करने से रोका था, जिसके बाद उसने अपनी मां पर ईंट से हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार यह घटना हमीरपुर जिले के करोहता गांव में घटी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक ने अपनी मां के सिर पर ईंट से वार किया, क्योंकि उसने उसे घर की पहली मंजिल की खिड़की से पेशाब करने से रोका था।
ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश

Facebook



