HP Governor’s Convoy Accident: आपस में टकराई राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां, इमरजेंसी ब्रेक के बाद हादसा, तीन लोग घायल
आपस में टकराई राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां, Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla's convoy met with an accident in Lucknow
HP Governor's Convoy Accident। Image Source- IBC24
अखंड राय, लखनऊः HP Governor’s Convoy Accident हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुई है। गवर्नर के काफिले में अचानक ऑटो घुस गया। इसी कारण काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। राज्यपाल बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि इस हादसे उनके स्टाफ कई लोग घायल हुए हैं।
Read More : DA Hike Latest News: नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 8% बढ़ोतरी की घोषणा
HP Governor’s Convoy Accident मिली जानकारी के अनुसार गवर्नर शिव प्रकाश शुक्ल सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे। लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते आगे बढ़ा। तभी लूलू मॉल के पास एक ऑटो उनके काफिले के अंदर आ घुसा। इसके बाद काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन डिस्बैलेंस होकर एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में जिसमें सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दल विभोर के हाथ व पैर में तथा यहीं के डॉक्टर को भी पैर में चोट आई है। जिनका इलाज सरोजनीरगर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शहीद पथ पर ट्रैफिक ठप
हादसे के चलते शहीद पथ पर ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई। नतीजतन अहिमामऊ, लूलू माल समेत पास के इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी और ट्रैफिक पुलिस जाम छुड़ाने में भी जुटी है।
FAQ
- गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले का एक्सीडेंट कैसे हुआ?
यह हादसा लखनऊ के शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास हुआ, जब गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले में एक ऑटो घुस गया। इसके बाद काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। - क्या गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल को कोई चोट आई?
नहीं, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई। - कौन लोग घायल हुए हैं?
गवर्नर के काफिले के स्टाफ के कुछ सदस्य घायल हुए हैं, जिनमें एक नर्सिंग अर्डल और एक डॉक्टर शामिल हैं। दोनों का इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। - इस हादसे के बाद ट्रैफिक की स्थिति क्या रही?
हादसे के बाद शहीद पथ पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे पास के इलाकों में भारी जाम लग गया। जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। - क्या पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है?
हां, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Facebook



