Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : हिंदू नायब तहसीलदार टोपी पहनकर पहुंचे मस्जिद, पढ़ी नमाज, धर्म परिवर्तन के सवाल ने मचाया हड़कंप
Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है।
Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz
लखनऊ : Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : देश भर में धर्म बदलने के कई मामले लगातार सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के हरिमपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यह एक सरकारी अधिकारी मस्जिद में पहुंचकर नमाज पढ़ने लगा। मस्जिद में अनजान शख्स को नमाज पढ़ते देख लोगों को शंका हुई। इसके बाद उन्होंने जब इस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये व्यक्ति नायब तहसीलदार है। इस मामले की सुचना मिलते ही प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया और जांच के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार वैश्य विरादरी के हैं और शादीशुदा हैं।
बता दें कि, हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। नायब तहसीलदार की दिनों से मौदहा कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे हैं। टोपी पहनकर नमाज पढ़ते अनजाम शख्स को देख मौलाना को शंका हुई। उन्होंने उस शख्स से नाम और पता पूछा तो नायब तहसीलदार ने अपना असली नाम छिपाते हुए मोहम्मद यूसुफ बताया और कहा कि वह यहां का नायब तहसीलदार है।
मस्जिद के मौलाना ने अधिकारियों को दी सूचना
Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : नायब तहसीलदार का जवाब सुनते ही मस्जिद के मौलाना के होश उड़ गए। मौलाना ने इसकी आनन-फानन सूचना एसडीएम को दी। मजिस्द के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स मस्जिद में लगातार नमाज पढ़ने आता है। पूछने पर इसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ और मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया है। ये कानपुर का रहने वाला है। बताया कि मामला गंभीर देख इसकी सूचना अधिकारियों को तुरंत दी गई है। नायब तहसीलदार शादीशुदा है जो यहां मौदहा में काफी समय से तैनात है।
दर्ज किए गए मजिस्द से लोगों के बयान
Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : मजिस्द के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि सूचना पर तहसीलदार मौदहा ने जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने मस्जिद में लोगों के बयान दर्ज किए है। इधर एडीएम अरुण मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के नमाज पढ़ने मस्जिद जाने की जांच कराई जा रही है।
उर्दू पढ़ने गया था मस्जिद : आशीष गुप्ता
Hindu Naib Tehsildar Offered Namaz : एसडीएम राजेश मिश्रा ने मंगलवार को शाम बताया कि मजिस्द के मौलाना ने इस मामले की सूचना दी थी, जिस पर मजिस्द पहुंचकर मामले की जांच कराई गई है। बताया कि तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की। जांच के दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि वह उर्दू पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। बताया कि इस प्रकरण की जांच अभी कराई जा रही है। जांच होने के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

Facebook



