Seema Haider: सीमा हैदर अब पाकिस्तानी नहीं! सरकार के आदेश से मिलेगी रियायत, वकील ने बताई वजह

Seema Haider news: उम्मीद है कि सीमा हैदर को पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित सरकार के आदेश से रियायत मिलेगी: वकील

Seema Haider: सीमा हैदर अब पाकिस्तानी नहीं! सरकार के आदेश से मिलेगी रियायत, वकील ने बताई वजह

Seema Haider Appeal: 'भारत की बहू हूं...मुझे वापस मत भेजिए' सीमा हैदर ने की सरकार से अपील / Image Source: Screengrab

Modified Date: April 24, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: April 24, 2025 7:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द
  • महिला की नागरिकता पति के साथ जुड़ी

लखनऊ: Seema Haider in not pakistani पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर के वकील को उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश से उनकी मुवक्किल को रियायत मिलेगी।

सीमा के वकील ए.पी. सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि उनकी मुवक्किल ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी की है और हाल ही में एक बच्ची भारती मीना को भी जन्म दिया है इसलिये वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह गयी हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सीमा को सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने के आदेश से छूट मिलेगी।

महिला की नागरिकता पति के साथ जुड़ी

सीमा के भारत आने के बाद से उसकी नागरिकता से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं में उसकी कानूनी सहायता कर रहे अधिवक्‍ता सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्देश सिर्फ उन लोगों पर लागू है जिनकी नागरिकता पाकिस्तान की है। उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तानी नहीं है. वह भारत में हैं और भारतीय है। सिंह ने कहा कि महिला की नागरिकता पति के साथ जुड़ी होती है।

 ⁠

अधिवक्ता ने कहा, ”सीमा का मामला इसलिये अलग है क्योंकि आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) उसके बारे में पहले से ही जांच कर रहा है। मैंने उसके मामले में राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दाखिल की है। सीमा पहले से ही जमानत पर है और वह इससे जुड़ी तमाम शर्तों का पालन कर रही है। जेवर की अदालत ने उससे कहा है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपनी ससुराल को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी।”

सिंह ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और गार्जियनशिप अधिनियम के अनुसार मां ही किसी बच्चे की सर्वश्रेष्ठ अभिभावक होती है। क्या आप भारत में जन्मी बेटी को पाकिस्तान भेजना चाहेंगे?”

उन्होंने कहा, ”नागरिकता में नेचुरलाइजेशन भी होता है। सीमा की शादी प्राकृतिक हुई। शादी के बाद बच्ची का जन्म प्राकृतिक रूप से हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने उस बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जिसमें मां का नाम सीमा मीणा और पिता का नाम सचिन मीणा लिखा गया। बच्ची का नाम भारती मीणा रखा गया।”

इस सवाल पर कि क्या इन दलीलों के आधार पर सीमा को केंद्र सरकार के आदेश से छूट मिल जाएगी, सिंह ने कहा, ”उन्हें छूट है। गार्जियनशिप एक्ट कहता है कि बच्ची अपनी मां के साथ ही रहेगी।”

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है।

सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द

पहलगाम में नृशंस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा अवधि समाप्त होने से पहले चले जाना चाहिए।

सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। हालांकि उसके इस तरह से हिंदुस्तान में प्रवेश करने को अवैध माना गया था। भारत आने के बाद उसने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निवासी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। हाल ही में उसने एक बेटी को जन्म दिया है। केंद्र सरकार के सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने के आदेश के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा।

read more:  सीएम डॉ.यादव ने कहा MPTech Growth Conclave में होगा टेक निवेशकों के लिए निवेश का सुनहरा अवसर, 27 अप्रैल को जुटेंगे देश-दुनिया के टेक-दिग्गज

read more:  व्यापार विवादों को हल करने के लिए ‘तत्परता से’ कदम उठाएं देशः मुद्राकोष प्रमुख


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com