UP Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने दंपति को कुचला, इलाज के दौरान पति की मौत, पत्नी घायल

UP Road Accident News: बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में गुरूवार शाम एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 10:05 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 10:28 AM IST

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बलिया में दिखा रफ़्तार का कहर।
  • तेज रफ़्तार कार ने दंपति को मारी टक्कर।
  • हादसे में पति की हुई मौत, पत्नी की हालत गंभीर

UP Road Accident News: बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में गुरूवार शाम एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना नगरा-गरवार मार्ग पर सीएचसी मोड़ के पास हुई, जहां खुर्शीद (55) और उनकी पत्नी शमीम आरा (52) अपने घर के बाहर बैठे थे। गरवार की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर दंपति को टक्कर मारते हुए पास के एक खेत में पलट गई।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max 10 October Codes: अब गेम होगा और भी मजेदार, फ्री फायर मैक्स के लॉन्च हुए तगड़े रिडीम कोड्स, फ्री में मिलेंगे धांसू रिवॉर्ड्स 

इलाज एक दौरान हुई खुर्शीद की मौत

UP Road Accident News: दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मऊ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मऊ में इलाज के दौरान खुर्शीद की मौत हो गई। थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।