बलिया में नवविवाहिता की हत्‍या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार

बलिया में नवविवाहिता की हत्‍या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार

बलिया में नवविवाहिता की हत्‍या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार
Modified Date: July 25, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: July 25, 2025 9:16 pm IST

बलिया (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्‍या किए जाने के आरोप में शुक्रवार को उसके पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के पकहां गांव में दो माह पहले ही शादी के बंधन में बंधी रूबी (22) ने बुधवार की रात ससुराल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रूबी की दो माह पहले ही अनिल चौहान से शादी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि रूबी की मां की तहरीर पर शुक्रवार को मृतका के पति अखिलेश चौहान और सास के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि महिला की मां ने आरोप लगाया है कि रूबी को उसकी ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था तथा दहेज को लेकर ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में