पति गया विदेश तो प्रेमी बनाने लगा संबंध! खुल गया कमरे में अकेली सो रही महिला की मौत का राज

पुलिस हिरासत में आए हत्या के आरोपी सतीश ने बताया कि वह और मृतक विवाहिता काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सतीश ने बताया कि विवाहिता के पति के विदेश जाने के बाद इनका प्रेम और परवान चढ़ने लगा था।

पति गया विदेश तो प्रेमी बनाने लगा संबंध! खुल गया कमरे में अकेली सो रही महिला की मौत का राज
Modified Date: February 25, 2023 / 05:28 pm IST
Published Date: February 25, 2023 5:27 pm IST

physical relationship with lover

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुए एक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल 21 फरवरी की रात घर के कमरे में अकेली सो रही महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की है। वहीं आरोपी प्रेमी ने हत्या के पीछे जो कारण बताया है वो काफी सनसनीखेज है।

पुलिस हिरासत में आए हत्या के आरोपी सतीश ने बताया कि वह और मृतक विवाहिता काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सतीश ने बताया कि विवाहिता के पति के विदेश जाने के बाद इनका प्रेम और परवान चढ़ने लगा था। इस बीच विवाहिता रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहती थी और युवक इसके चंगुल से आजाद होना चाहता था।

प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान

पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमी सतीश ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शादी शुदा प्रेमिका होने के कारण अब वह उससे दूर होना चाहता था। ऐसे में वह विवाहिता को रास्ते से हटाने के लिए मौके की तलाश करने लगा। इसी बीच 21 फरवरी की रात जब विवाहिता के घर वाले खाना खाकर सोने के लिए चले गए तो उसने सतीश को अपने कमरे में बुला लिया। प्रेमिका के बुलाने पर सतीश भी उससे मिलने के लिए उसके कमरे में चला गया। जहां पहले तो उसने विवाहिता के साथ शारिरिक संबंध बनाया, फिर सिर पर नुकीले वस्तु से वारकर उसे अधमरा कर दिया और फिर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर वहां से फरार हो गया।

 ⁠

जिसके बाद करीब एक बजे पास में लेटी 8 माह की बेटी के रोने की आवाज आई, इसपर विवाहिता की सास चंद्रवती ने बहू को बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो सास चंद्रवती विवाहिता को जगाने के लिए उसके कमरे के पास चली गई। इस दौरान उसने देखा की दरवाजा बाहर से बंद है। ऐसे में जैसे ही उसके दरवाजा खोला विवाहिता का शव बेड पर पड़ा मिला।

फोन कॉल से उजागर हुई प्रेमी की करतूत

मृतक विवाहिता की सास के आरोपों के आधार पर पुलिस ने 23 फरवरी को रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर के हरनी गांव के रहने वाले सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना बताया कि, उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवक महेंद्र से 3 वर्ष पहले विवाह हुआ था।

शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति विदेश दुबई में नौकरी करने चला गया था, लिहाजा विवाहिता अक्सर मायके में रहती थी। 5 फरवरी के आसपास यह अपने ससुराल आई थी। मायके में एक लड़के से उसका रिलेशनशिप बन गया था, प्रेमी सतीश मात्र निजी स्वार्थ के लिए रिलेशनशिप रखना चाहता था, जबकि मृतका लंबे समय तक रिलेशनशिप रखना चाहती थी। इसी में दोनों में विवाद हो गया उसको लगा कि यह हमारा पीछा नहीं छोड़ेगी, इसलिए उनसे हत्या कर दी।

read more:महिलाओं को हर महीने इतने हजार रुपए देगी सरकार, इस दिन से भरें जाएंगे फॉर्म, कैबिनेट ने लाड़ली बहना योजना को दी मंजूरी

read more:Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : अधिवेशन में पहुंचे ‘मेरठ के राहुल गाँधी’, कद-काठी, पहनावा देखकर कांग्रेसी भी दंग


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com