IAS Divya Mittal News: IAS दिव्या मित्तल पर भारी पड़ी फूलों की बारिश, वीडियो वायरल होने के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग में बदला तबादला
IAS Divya Mittal News : IAS दिव्या मित्तल पर भारी पड़ी फूलों की बारिश, वीडियो वायरल होने के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग में बदला तबादला
IAS Divya Mittal News: उत्तर प्रदेश। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ट्रांसफर के बाद अनावश्यक रूप से मीडिया प्रोपेगंडा करना आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल को भारी पड़ गया। मिर्ज़ापुर में विदाई समारोह में उन पर फूलों की वर्षा की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उच्च स्तर पर इस पब्लिसिटी स्टंट पर नाराजगी जाहिर की गई और आज उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। अब बस्ती के नए जिलाधिकारी 2011 बैच के आईएएस आंद्रा वामसी होंगे।
दरअसल, डीएम रहीं आईएएस दिव्या मित्तल के तबादले की खबर से हर कोई अवाक रह गया। विदाई समारोह में जिसमें उनके साथ करने वालों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। निवर्तमान डीएम जिले से विदा हुईं तो रास्ते में व्यापारियों के एक समूह ने रोककर उनपर फूलों की बारिश की गई। मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल का बस्ती तबादला होने पर मिर्जापुर के सामाजिक संगठनों, प्रधान संघ और व्यापारी संघ ने शहर के गंगा नदी के पक्के घाट पर देर शाम एक विदाई समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में उन पर देर तक गुलाब के फूलों की बारिश होती रही। लोगों ने उन्हें फूलों से ढंक दिया। फूलों की बारिश के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे भी लगाए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

Facebook



