अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार |

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

:   Modified Date:  March 25, 2024 / 05:52 PM IST, Published Date : March 25, 2024/5:52 pm IST

बुलंदशहर (उप्र) 25 मार्च 25 (भाषा) बुलंदशहर में पुलिस ने अवैध शस्त्र (असलहा) फैक्टरी का भंडाफोड़ कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से बड़ी तादाद में अवैध असलहे, कारतूस तथा असलहे बनाने के औजार आदि बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक रविवार रात खुर्जा नगर थानाक्षेत्र में पुलिस ने मूंडाखेड़ा रोड़ आबदा नगर में एक बंद पड़ी फैक्टरी से एक व्यक्ति को तमंचों एवं रिवोल्वर के साथ गिरफ्तार किया है और उनमें कुछ हथियार अर्धनिर्मित थे।

उसके मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त खुर्जा नगर के काजीवाड़ा मोहल्ले का रहने वाला कामिल उर्फ़ बबलू है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध असलहा बना रहा है जिसपर आबदा नगर में पुलिस ने एक बंद मकान में दबिश दी जहां पर वह फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा गया ।

मिश्र ने बताया कि वहां विभिन्न बोर के बने हुए चार तमंचे और लगभग एक दर्जन अधबने तमंचे और इन तमंचों को बनाने के विभिन्न औजार बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पहले से लगभग सात मुकदमे दर्ज हैं और वह अवैध असलहा फैक्टरी चलाने को लेकर पहले जेल जा चुका है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)