बलिया में 75 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया में 75 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) बलिया जिले की नरही पुलिस ने बिहार जा रहे एक ट्रक से 75 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी अचला राम (27) के रूप में हुई है
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी लेने पर 9086.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत तकरीबन 75 लाख रुपये हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए गाजीपुर की तरफ से बिहार जा रहा था। बिहार में शराबबंदी लागू है।
सीओ ने बताया कि इसके साथ ही 110 बण्डल अण्डे रखने का गत्ता बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नरही थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा नोमान
नोमान

Facebook


