इमाम की हत्या मामले में उसका विक्षिप्त बेटा गिरफ्तार

इमाम की हत्या मामले में उसका विक्षिप्त बेटा गिरफ्तार

इमाम की हत्या मामले में उसका विक्षिप्त बेटा गिरफ्तार
Modified Date: June 11, 2024 / 10:23 pm IST
Published Date: June 11, 2024 10:23 pm IST

मुजफ्फरनगर, 11 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम की उसके विक्षिप्त बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के मन्नामजर गांव में मंगलवार को 58 वर्षीय इमाम फजल उर्हमान का सिर कटा शव जंगल में बरामद किया गया। इस मामले में उसके बेटे जुनैद (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। जुनैद को विक्षिप्त बताया जाता है।

बाद में पुलिस ने इमाम का कटा हुआ सिर और वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया।

 ⁠

इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर जुनैद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि फजल उर्हमान अपने बेटे जुनैद की तलाश में जंगल में गया था। जहां, जुनैद ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में