योगी कैबिनेट के अहम फैसले: इन बच्चों को मिलेंगे 4 हजार रुपए, 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी..जानें

Important decisions of Yogi cabinet: भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को अंगीकार किया गया है। गरीब बेसहारा बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से लाभ होगा। वात्सल्य योजना के तहत दी जा रही भरण पोषण राशि को बढ़ाकर दो से चार हजार कर दी गई है।

योगी कैबिनेट के अहम फैसले: इन बच्चों को मिलेंगे 4 हजार रुपए, 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी..जानें

Yogi Cabinet Today

Modified Date: July 11, 2023 / 04:50 pm IST
Published Date: July 11, 2023 4:50 pm IST

Important decisions of Yogi cabinet: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए है। यूपी के कुशीनगर जिले में कारागार निर्माण करने को मंजूरी मिली है। बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में हुई योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास किए गए। ओबरा में पावर प्लांट स्थापित करने के लिये एनटीपीसी से समझौता हुआ था, जिसके बाद आज ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को अंगीकार किया गया है। गरीब बेसहारा बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से लाभ होगा। वात्सल्य योजना के तहत दी जा रही भरण पोषण राशि को बढ़ाकर दो से चार हजार कर दी गई है।

read more:  ‘मनीष दुबे भगाओ…महोबा बचाओ’ सड़क पर उतरीं गुलाबी गैंग की महिलाएं, होमगार्ड कमांडेंट की बर्खास्तगी के लिए सौंपा ज्ञापन

बता दें कि बैठक के बाद मंत्री एके शर्मा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग करते हुए इसकी विस्तार से जानकारी दी, मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ओबरा में डी प्लांट स्थापित होगा जो कि 500 एकड़ में बनेगा। पहली यूनिट 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी, इन दोनों को बनाने में 18 हजार करोड़ का खर्च आएगा जिससे प्लांट स्थापित होगा।

 ⁠

read more: इजराइल: सरकार की न्यायपालिका में बदलाव की योजना के खिलाफ लोगों ने राजमर्गा जाम किया

वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि दो सौ करोड़ की लागत से रामपुर स्वार से उत्तराखंड तक रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया गया कि विंध्यवासिनी कॉरिडोर का विस्तार मार्ग भी चौड़ीकरण होगा, इसके अलावा रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन विकास के लिऐ जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय सरकार ने लिया है जिससे रानीपुर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण होगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com