जनता दर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोगों से हर समस्या को सुलझाने का वादा किया

जनता दर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लोगों से हर समस्या को सुलझाने का वादा किया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 04:23 PM IST

गोरखपुर (उप्र) 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी समस्याएं लेकर रविवार को उनसे मिलने आए लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे।

आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के लगातार दूसरे दिन करीब 300 लोगों से बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले लोगों से कहा कि ‘‘किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के इलाज में पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी।’’

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में खर्च का आकलन की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए ताकि इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि जारी की जा सके।

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी