फिरोजाबाद (उप्र), 11 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि इस सरकार के 11 साल के कार्यकाल के दौरान देश की जनता को सिर्फ निराशा और हताशा ही हाथ लगी है।
सुमन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ इन 11 वर्षों में भाजपा वास्तविक विकास करने में विफल रही है। इसके बजाय उसने लोगों के बीच विभाजन और नफरत को ही बढ़ावा दिया है।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि जब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाती है तब सपा पाकिस्तान के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को याद करती है, सुमन ने पलटवार करते हुए कहा, ‘योगी जी को इतिहास ठीक से पढ़ना चाहिए। नाथूराम गोडसे ने जब महात्मा गांधी की हत्या की थी उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सरदार पटेल ने इस शर्त पर प्रतिबंध हटाया था कि संघ कभी राजनीति में शामिल नहीं होगा।’
उन्होंने ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने से मध्यप्रदेश सरकार के कथित इनकार पर भी कड़ा विरोध जताया।
सुमन ने मध्यप्रदेश सरकार से सवाल किया, ‘अगर राजस्थान उच्च न्यायालय में मनु की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है तो संविधान निर्माता की प्रतिमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में क्यों नहीं लगाई जा सकती?’
सुमन हाल ही में राणा सांगा के खिलाफ अपने बयान को लेकर विवादों में रहे थे।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत