उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जुलूस के दौरान पुलिस से झड़प के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जुलूस के दौरान पुलिस से झड़प के बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया
उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के बाद गंगाघाट थाना क्षेत्र के मनोहर नगर इलाके में तनाव फैल गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ के बोर्ड लगाने के आरोप में नौ सितंबर को नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के सैयद नगर में मामला दर्ज होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।
कानपुर के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हिंदू संगठनों ने इस कदम पर आपत्ति जताई और इसे ‘नया चलन’ बताते हुए आरोप लगाया कि यह जानबूझकर उकसाने वाला कदम है।
कानपुर में दर्ज प्राथमिकी के विरोध में रविवार रात उन्नाव में प्रशासन की अनुमति के बिना एक जुलूस निकाला गया।
जुलूस को रोकने का प्रयास कर रही पुलिस की भीड़ में शामिल लोगों से झड़प हो गई।
झड़प के दौरान, भीड़ ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
उन्नाव के गंगाघाट थाने में आठ नामजद और लगभग 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश सिंह ने बताया कि अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गंगाघाट थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर के मौलवी निसार अहमद मिस्बाही के साथ बैठक की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मौलवी ने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी विरोध प्रदर्शन को जुलूस में न बदलें, नारेबाजी से बचें और इसके बजाय अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी चिंताओं से अवगत कराएं।
जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब

Facebook



