IT Raid : कारोबारी के घर मिला कुबेर का खजाना, सोना और कैश देख अधिकारियों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

Income Tax Department raid on businessman's house: कानपुर में मयूर ग्रुप पर आज चौथे दिन भी आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है।

IT Raid : कारोबारी के घर मिला कुबेर का खजाना, सोना और कैश देख अधिकारियों के उड़े होश, जानें पूरा मामला

Income Tax Department raid on businessman's house

Modified Date: October 8, 2023 / 07:47 pm IST
Published Date: October 8, 2023 7:47 pm IST

Income Tax Department raid on businessman’s house : कानपुर। यूपी के जिला कानपुर में मयूर ग्रुप पर आज चौथे दिन भी आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है। अब तक करीब 8 करोड़ रुपये का 26 किलो सोना और 4.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है। जिसे देख आईटी वाले भी हैरान हो गए। इसी के साथ 41 करोड़ की SAFTA शुल्क चोरी की बात भी सामने आई है।

read more : Congress Candidate 1st list final : कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तय हुए 65 नाम! ​सीएम के साथ दिल्ली रवाना हुए बड़े नेता

Income Tax Department raid on businessman’s house : बता दें कि 150 अधिकारियों ने 35 से ज्यादा जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे कुल 26.307 किलोग्राम वजन के जेवरात मिले हैं। इनमें से 15.217 किलोग्राम जब्त कर लिया गया है। इनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 4.53 करोड़ रुपये कैश मिला है, जिसमें 3.7 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं।

 ⁠

 

बता दें कि 41 करोड़ रुपये की SAFTA शुल्क चोरी का भी पता चला है। इसके बारे में ग्रुप के मालिक से विभाग के अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की। इसके अलावा, M/S KPEL द्वारा 18 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की बात सामने आई। अधिक खर्च दिखाने के लिए जो भी बोगस परचेजिंग की गई, आयकर विभाग के अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट के साथ ग्रुप के मालिक से इस संबंध में पूछताछ की।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years