आगरा में छापे के दौरान आयकर विभाग ने 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की
आगरा में छापे के दौरान आयकर विभाग ने 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की
आगरा/नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) आयकर विभाग ने शनिवार को आगरा में कुछ जूता निर्माण इकाइयों के खिलाफ छापेमारी के दौरान लगभग 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि नोटों की गिनती अभी चल ही रही है तथा आंकड़ा बढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जूता कारोबारी और उसकी संबद्ध इकाइयों पर आज दोपहर छापा मारा गया और अबतक 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव

Facebook



