Lucknow News/ Image Credit: File Photo
लखनऊ: Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले ही अचानक रनवे पर रुक गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे।
Lucknow News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमान सुबह 11:10 बजे उड़ान भरने वाला था और इसी समय तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने रनवे के आखिरी तक पहुंचने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका। फ्लाइट रनवे के कोने तक पहुंचकर टेकऑफ नहीं कर पाई और वापस लाकर सुरक्षित किया गया।
Lucknow News: इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में रवाना किया गया है। इंडिगो एयरलाइन ने तकनीकी खराबी की पुष्टि की है और कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय तुरंत किए गए। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से एयरपोर्ट संचालन में थोड़ी देर के लिए बाधा आई, लेकिन किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।