Lucknow News: इंडिगो की फ्लाइट में टेकऑफ के पहले पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार, जानें क्या है मामला

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले ही अचानक रनवे पर रुक गई।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 12:02 PM IST

Lucknow News/ Image Credit: File Photo

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
  • दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले ही अचानक रनवे पर रुक गई।
  • फ्लाइट में सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे। 

लखनऊ: Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट टेकऑफ करने से पहले ही अचानक रनवे पर रुक गई। इस विमान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें: IB JIO Recruitment 2025: जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 394 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, तुरंत करें अप्लाई

क्या है मामला

Lucknow News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमान सुबह 11:10 बजे उड़ान भरने वाला था और इसी समय तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने रनवे के आखिरी तक पहुंचने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका। फ्लाइट रनवे के कोने तक पहुंचकर टेकऑफ नहीं कर पाई और वापस लाकर सुरक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2025: 14 सितंबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इसके पीछे की ऐतिहासिक वजह और महत्व

इंडिगो ने की पुष्टि

Lucknow News: इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में रवाना किया गया है। इंडिगो एयरलाइन ने तकनीकी खराबी की पुष्टि की है और कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय तुरंत किए गए। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से एयरपोर्ट संचालन में थोड़ी देर के लिए बाधा आई, लेकिन किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।