उप्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों पर होंगे सत्र

उप्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों पर होंगे सत्र

उप्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों पर होंगे सत्र
Modified Date: June 15, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:40 pm IST

लखनऊ, 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ते हुए विभिन्न मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है।

आगामी शनिवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।

बयान के मुताबिक, गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम, सीतापुर के नैमिषारण्य चक्र तीर्थ और वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम जैसे धार्मिक स्थलों पर भी सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि इसी के साथ लखनऊ के राजभवन और मथुरा के प्रेम मंदिर में भी योग से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

बयान में बताया गया है कि इसके अलावा ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील और जिले के ऐतिहासिक स्थलों पर भी योग सत्र आयोजित होंगे।

इसमें कहा गया है कि 15 जून से योग सप्ताह की शुरुआत के साथ पूरे प्रदेश में जिले एवं राज्य स्तर पर अनेक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं और इस दौरान प्रतिभागियों को योग प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

बयान में कहा गया है, “16 जून को स्कूलों और महाविद्यालयों में योगासन के साथ-साथ पोस्टर, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी और रंगोली प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी तथा 17 जून को ‘आयुष ग्राम योग दिवस’ के तहत ग्राम पंचायतों में योग सत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होंगे। 18 जून को विशेष वर्ग-जैसे दिव्यांग, कैदी, अनाथालयों और झुग्गीवासियों के लिए भी योग कार्यक्रम तय हैं।”

इसके मुताबिक, 19 जून को सरकारी और कॉर्पोरेट दफ्तरों में सामूहिक योगाभ्यास होगा तथा 20 जून को महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए छात्राओं, गर्भवती, प्रौढ़ और कामकाजी महिलाओं के लिए योग सत्र आयोजित होंगे।

बयान के अनुसार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन लॉन, रेजीडेंसी और सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी दिन जिला और राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में