Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela: सुहागरात की तैयारी करते रह गया दूल्हा, दूसरे कमरे में खेला कर गई दुल्हन, शादी करके होने लगा अफसोस
Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela: सुहागरात की तैयारी करते रह गया दूल्हा, दूसरे कमरे में खेला कर गई दुल्हन, शादी करके होने लगा अफसोस
Suhagrat Gift to Groom / दुल्हन ने सुहागरात पपर दूल्हे को दिया HIV / Image Source: Symbolic
जालौन: Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया शादी की रस्मों से जुड़े वीडियो और तस्वीरों से भरा पड़ा है। शादी समारोह से जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले होते हैं तो कुछ दिमाग खराब कर देने वाले होते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जालोन से दूल्हे को दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। जी हां सुहागरात के अरमान अधूरे रह जाने से दूल्हे के अरमान पर तो पानी फिरेगा ही न भैया…! तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela दरअसल मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है, जहां रहने वाले युवक की हाल ही में शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद भी सुहागरात के अरमान अधूरे रह गए। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी की रस्में तो पूरे धूमधाम निभाई गई और अब बारी थी सुहागरात की। सुहागरात के लिए दुल्हन के आने से पहले दूल्हा कमरे को सजाने में लगा था। लेकिन दुल्हन के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। जी हां दुल्हन ने मौका पाकर कैश और जेवरात लेकर ससुराल से फरार हो गई।
बताया गया कि युवक की लंबे समय से युवती की तलाश के बाद शादी तय नहीं हो पा रही थी। थक हारकर परिजनों ने बिचौलियों का सहारा लिया। बिचौलियों ने 70000 रुपए लेकर एक युवती से उसकी शादी करा दी। लेकिन सुहागरात से पहले ही दुल्हन फरार हो गई। जब दूल्हे को इस बात का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसेके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन और बिचौलियों की तलाश कर रही है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



