Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery: थाना प्रभारी ही नहीं बल्कि 10 से ज्यादा पुलिसवालों से थे अवैध संबंध!.. चलाती थी महंगे iPhone.. जिस्म के बदले करती थी ये मांग
Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery: मीनाक्षी को रविवार को राय की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत में पेशी के दौरान उसने ट्रैकसूट पहना हुआ था और उसे कोई पछतावा नहीं दिखा। जब मीडियाकर्मी उसके पास पहुँचे, तो उसने अपना चेहरा रूमाल से ढक लिया।
Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery || Image- Tushar Rai twitter
- महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा गिरफ्तार
- कॉल डिटेल से बढ़ा रहस्य
- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार
Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery: जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने एक महिला आरक्षी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, राय के गृह जिले संत कबीर नगर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात प्रभारी निरीक्षक राय की गोली लगने से मौत के बाद उनकी पत्नी माया राय ने एक महिला आरक्षी पर हत्या का आरोप लगाया था तथा पुलिस ने आज महिला आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया। जालौन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि विगत पांच दिसंबर को थाना कुठौद के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी।
Jalaun Inspector Suicide Mystery: विवादित है महिला सिपाही मीनाक्षी
सूचना पाकर दिवंगत निरीक्षक की पत्नी माया राय अपने गृह जनपद संत कबीर नगर से जालौन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उन्होंने थाना कोच में ‘डायल 112’ नंबर में तैनात महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उसी आधार पर रविवार को शर्मा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय आरक्षी शर्मा दिवंगत निरीक्षक के आवास पर ही थी और उसी ने अन्य पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी थी।
उधर संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील के बिरहालघाट पर निरीक्षक अरुण कुमार राय का रविवार को अंतिम संस्कार ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ किया गया। थाना प्रभारी धनघटा जयप्रकाश दुबे की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया और घाट पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे। राय धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव के निवासी थे। निरीक्षक अरुण कुमार राय की हत्या के मामले में जिम्मेदार बताई जा रही महिला सिपाही शर्मा बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली में तैनाती के दौरान भी विवादों में रही थी। मित्रवत संबंधों को लेकर बहेड़ी थाने में गोली चली थी, लेकिन गोली से कोई घायल नहीं हुआ था। इसके बाद मीनाक्षी शर्मा का तबादला हुआ था।
Arun Kumar Rai Death Case Update: क्या है महिला सिपाही का रिकॉर्ड?
Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery: जालौन के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि राय और महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा (28) के बीच सिर्फ़ तीन दिनों में 100 से ज़्यादा बार फ़ोन पर बातचीत हुई, जिनमें से ज़्यादातर वीडियो कॉल थीं। इनमें से कुछ बातचीत मीनाक्षी ने ख़ुद रिकॉर्ड की थीं।
घटना वाले दिन मीनाक्षी कांस्टेबल अंकित के साथ मेरठ से जालौन आई थी। पूछताछ में उसने बताया कि शुक्रवार रात जब वह इंस्पेक्टर के कमरे में दाखिल हुई, तो राय पहले से ही बिस्तर पर घायल पड़े थे। उसने यह नहीं बताया कि वह रात में वहाँ क्यों गई थी, लेकिन उसने दावा किया कि इंस्पेक्टर के साथ उसके संबंध थे और उसे ब्लैकमेल करने की बात से इनकार किया। जाँचकर्ताओं को पता चला कि मीनाक्षी के न सिर्फ़ इंस्पेक्टर राय से, बल्कि दस से ज़्यादा इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों से भी संबंध थे। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
Constable Meenakshi Sharma Arrest: फरवरी में होने वाली थी शादी
Jalaun Thana Incharge Suicide Mystery: मीनाक्षी को रविवार को राय की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत में पेशी के दौरान उसने ट्रैकसूट पहना हुआ था और उसे कोई पछतावा नहीं दिखा। जब मीडियाकर्मी उसके पास पहुँचे, तो उसने अपना चेहरा रूमाल से ढक लिया।
उसके पिता विपिन कुमार शर्मा और भाई ने उससे अदालत में मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बाहर, उसके पिता ने उसे दिलासा देते हुए कहा, “लाली, चिंता मत करो, हम तुम्हें जल्द ही रिहा करवा देंगे।” मीनाक्षी मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के अहमदपुर उर्फ दांदूपुर की रहने वाली है। उसकी सगाई नवंबर में हुई थी और उसकी शादी 8 फरवरी 2026 को होनी तय थी।

Facebook



