Lekhpal Rishwat video viral
This browser does not support the video element.
Lekhpal Rishwat video viral: जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां योगी सरकार को खुलेआम लेखपाल पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जालौन का एक रिश्वत लेते वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक रिश्वतखोर लेखपाल रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस ले रहा है। वहीं किसी ने ऐसे रिश्वत लेते लेखपाल का ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Lekhpal Rishwat video viral: दरअसल यह मामला जालौन के कोंच तहसील परिसर का है। वहीं जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल 150 से 200 रुपए लेते पकड़े गए हैं। लेखपाल को रिश्वत देने के बाद काम कराने के लिए फरियादी पैर छूते भी नजर आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोंच तहसील क्षेत्र में रिश्वतखोर लेखपाल चंद्रशेखर शर्मा तैनात हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में योगी सरकार कोई कदम उठाती है या फिर ऐसे ही घूस लेने का मामला जारी रहेगा।