जालौन में नहर में बहती मिलीं दवाएं, जांच शुरू

जालौन में नहर में बहती मिलीं दवाएं, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 09:29 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 09:29 PM IST

जालौन (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) जालौन जिले के कदौरा कस्बे में बृहस्पतिवार को एक नहर में भारी मात्रा में दवाएं बहती पाई गईं जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को कदौरा थाना क्षेत्र के कदौरा कस्बे में एक छोटी नहर में बड़ी मात्रा में दवाएं बहती हुई मिलीं। कुछ दवाएं नहर के किनारे भी पड़ी थीं। इसे देखकर ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई, जिसने वहां से दवाएं एकत्र कीं।

उन्होंने बताया कि दवाओं के लेबल पर दर्ज बैच नंबर के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि ये दवाएं किस स्वास्थ्य केंद्र को आवंटित की गई थीं।

भिटौरिया ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर इन दवाओं को नहर में किसने फेंका।

कदौरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि बरामद की गईं ये दवाएं गर्भवती महिलाओं से संबंधित समस्याओं और कुछ अन्य बीमारियों के उपचार से संबंधित हैं।

उन्होंने कहा कि नहर के किनारे पड़ी दवाओं को देखकर यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी अनुमन्य सेवन अवधि (एक्सपायरी) अभी समाप्त नहीं हुई है। दवाओं की पैकिंग पर उत्तर प्रदेश सरकार का मोनोग्राम अंकित है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये दवाएं किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की ही हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, नहर में फेंकी गई दवाओं की कीमत लगभग पांच लाख रुपये तक हो सकती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दवाएं किस स्वास्थ्य केंद्र की हैं। इसके बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी