Husband marries wife to lover: पति ने प्रेमी से ही करा दी पत्नी की शादी, खुद बना विवाह का गवाह, वीडियो वायरल
Husband marries wife to lover: इस कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया—पति ऑफिस गया, पीछे से पत्नी ने प्रेमी राजू को मुंबई से बुलाया और उसके साथ अपना छोटा सा बेटा गोद में लेकर निकल गई। जाते-जाते पति को फोन कर साफ कह दिया कि “अब मैं राजू के साथ ही रहूंगी।”
Husband marries wife to lover, image source: social media
- रिश्तों की सबसे अनोखी प्रेम-कहानी सामने आई
- पति बना शादी का गवाह और पत्नी बनी दुल्हन
- जौनपुर के इस पति ने एक्स को पति बना दिया
Jaunpur News : यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आयी है। या यूं कहें कि रिश्तों की सबसे अनोखी प्रेम-कहानी सामने आई है, (Husband marries wife to lover) जहां पति बना शादी का गवाह और पत्नी बनी दुल्हन… वो भी अपने प्रेमी की!
स्कूल टाइम वाले प्यार पर ही अटका रहा पम्मी का दिल
UP में जौनपुर के तन्जय प्रजापति की शादी पम्मी से हुई थी, लेकिन दिल तो पम्मी का स्कूल टाइम वाले प्यार राजू पर ही अटका रहा। शादी के बाद भी फोन पर प्रेम चलता रहा। (Husband marries wife to lover) अब इस कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया—पति ऑफिस गया, पीछे से पत्नी ने प्रेमी राजू को मुंबई से बुलाया और उसके साथ अपना छोटा सा बेटा गोद में लेकर निकल गई। जाते-जाते पति को फोन कर साफ कह दिया कि “अब मैं राजू के साथ ही रहूंगी।”
पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करा दी
पति ने पहले तो समझाया, मनाने की कोशिश की… लेकिन जब पम्मी नहीं मानी तो तन्जय ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करा दी! (Husband marries wife to lover) अब इलाके में एक ही चर्चा है, जहां लोग एक्स को भूल नहीं पाते, वहां जौनपुर के इस पति ने एक्स को पति बना दिया!
इन्हें भी पढ़ें :-
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- Bank Holiday 12 January : कल 12 जनवरी को भी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट,घर से निकलने से पहले चेक करें अपने शहर का हाल

Facebook


