Childbirth at Jhansi Railway Station: झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में महिला की डिलीवरी.. आर्मी के डॉक्टर ने कराया सुरक्षित प्रसव, देखें Video
हैरानी की बात यह है कि, सीमित संसाधनों और असुविधाजनक परिस्थितियों के बावजूद मेजर रोहित ने बेहद सूझबूझ और दक्षता के साथ मां और नवजात दोनों की जान बचाई।
Childbirth at Jhansi Railway Station live Video || Image- ANI News File
- झांसी रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रसव
- सेना के डॉक्टर मेजर रोहित ने कराया सुरक्षित प्रसव
- मां और नवजात दोनों की हालत सुरक्षित
Childbirth at Jhansi Railway Station live Video: झांसी: उत्तर प्रदेश के झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुआ। इसी दौरान वहा मौजूद आर्मी के एक डॉक्टर ने मौके की नजाकत को देखते हुए फ़ौरन मोर्चा संभाला।
Read More: OMG: नवजात शिशु के पेट में भी पल रहा था शिशु, अनोखा मामला देख हैरान रह गए डॉक्टर
रेलवे स्टेशन पर उस समय भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालात गंभीर होते देख, मौके पर मौजूद सेना के डॉक्टर मेजर रोहित ने तुरंत मोर्चा संभाला और प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। इस दौरान वहाँ मौजूद दूसरी महिलाओं ने आसपास कपड़े का घेरा भी बनाया। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को फ़ौरन अस्पताल एम् दाखिल कराया गया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
Today, an Army doctor, Major Rohit, of Military Hospital, Jhansi, successfully conducted childbirth at the railway station in Jhansi. The doctor present at the station responded swiftly when a pregnant woman went into unexpected labour on the platform. Without any delay and… pic.twitter.com/vX4oYjKf2g
— ANI (@ANI) July 5, 2025
Childbirth at Jhansi Railway Station live Video: हैरानी की बात यह है कि, सीमित संसाधनों और असुविधाजनक परिस्थितियों के बावजूद मेजर रोहित ने बेहद सूझबूझ और दक्षता के साथ मां और नवजात दोनों की जान बचाई।
View this post on Instagram
#झांसी:-झांसी रेलवे स्टेशन पर आर्मी डॉक्टर ने दिखाई मानवता – प्लेटफॉर्म पर कराई सुरक्षित डिलीवरी।
रेलवे स्टेशन पर उस समय भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालात गंभीर होते देख, मौके पर मौजूद सेना के डॉक्टर मेजर रोहित ने… pic.twitter.com/yweKwOTMU0— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 6, 2025

Facebook



