Jhansi Sipri Bazar Jewellers: दुकानदारों का नया फरमान! चेहरा खुला रख कर ही करें खरीदारी, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह!

Jhansi Sipri Bazar Jewellers: झांसी के सिपरी बाजार में सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सर्राफा व्यापारियों ने एक अनोखा कदम उठाया है।

Jhansi Sipri Bazar Jewellers: दुकानदारों का नया फरमान! चेहरा खुला रख कर ही करें खरीदारी, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह!

Jhansi Sipri Bazar Jewellers / image source: IBC24

Modified Date: January 5, 2026 / 07:24 pm IST
Published Date: January 5, 2026 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झांसी में चेहरा खुला रखने की अपील
  • दुकानों में चेहरा ढककर प्रवेश मना
  • बढ़ती चोरी को रोकने के लिए अभियान

Jhansi Sipri Bazar Jewellers: झांसी: उत्तरप्रदेश के झांसी के सिपरी बाजार में सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सर्राफा व्यापारियों ने एक अनोखा कदम उठाया है। दुकानदारों ने अपने दुकानों पर नोटिस चिपकाए हैं, जिसमें ग्राहकों से अपील की गई है कि वे खरीदारी के दौरान अपना चेहरा खुला रखें। यह निर्णय चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं को कम करने के लिए लिया गया है। इन नोटिसों में साफ तौर पर लिखा है, ‘कृपया दुकान के अंदर चेहरा खुला रख कर खरीदारी करें’। साथ ही यह भी कहा गया है कि चेहरा ढके हुए किसी भी व्यक्ति को दुकान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कड़ा कदम

झांसी के सिपरी बाजार के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है, खासकर सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद। इससे शरारती तत्वों की संख्या भी बढ़ गई है, जो खरीदी के बहाने दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसे देखते हुए, व्यापारियों ने यह कदम उठाया है ताकि चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिख सकें और ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

झांसी के सर्राफा सिपरी बाजार के अध्यक्ष, उदय सोनी ने कहा, “हाल ही में हमने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें हम अपने ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि वे चेहरा खोल कर खरीदारी करें। यह कदम चोरी और धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार और प्रशासन ने भी हमें सलाह दी है कि हम अपनी दुकानों में सुरक्षा कैमरे लगाएं, और सभी व्यापारियों ने इस सुझाव का स्वागत किया है।”

ग्राहकों को मिलेगा सुरक्षित वातावरण

व्यापारियों का मानना है कि इस पहल से ग्राहकों को भी एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा, क्योंकि चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और दुकानदारों को अपने उत्पादों को बेचने में आसानी होगी। अब, ग्राहक जब अपना चेहरा खोलकर दुकान में आएंगे, तो उनका चेहरा सीसीटीवी कैमरों में साफ नजर आएगा, जिससे किसी भी चोरी की घटना को रोकने में मदद मिलेगी।

व्यापारियों की तरफ से बढ़ाया गया सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा के दृष्टिकोण से, उदय सोनी ने बताया कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, जिससे ग्राहक की पहचान आसानी से की जा सके। इसके अलावा, प्रशासन की सलाह पर दुकानों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। अब व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस अभियान से न सिर्फ चोरी की घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि ग्राहकों को भी खरीदारी के दौरान बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।