Suspended SI Left Hindu Dharma: ‘मैं हिंदू धर्म छोड़ रहा हूं…पूजा पाठ करते-करते परेशान हो चुका हूं’ निलंबित पुलिसकर्मी के ऐलान के बाद मचा हड़कंप

Suspended SI Left Hindu Dharma: 'मैं हिंदू धर्म छोड़ रहा हूं...पूजा पाठ करते-करते परेशान हो चुका हूं' निलंबित पुलिसकर्मी के ऐलान के बाद मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 03:17 PM IST

Suspended SI Left Hindu Dharma: 'मैं हिंदू धर्म छोड़ रहा हूं...पूजा पाठ करते-करते परेशान हो चुका हूं' / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • मोहित यादव ने आरोप लगाया कि जातिवाद के कारण उन्हें शोषण का सामना करना पड़ा
  • वह अब एक धर्म अपनाएंगे जिसमें जातिवाद नहीं होगा: मोहित यादव
  • मोहित को झांसी पुलिस लाइन से निलंबित किया गया था

झांसी: Suspended SI Left Hindu Dharma बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से धर्मांतरण कराए जाने के मामले तेजी से सामने आए हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल भी मचा हुआ है। लेकिन इस बीच झांसी के एक निलंबित सब इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मोहित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जाति के आधार पर उनका शोषण किया जा रहा है उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं मोहित ने अपने घर में रखे हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें भी बाहर रख दी है। बता दें कि मोहित को आरआई से झगड़े के बाद झांसी पुलिस लाइन से निलंबित कर दिया था।

Read More: PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन जारी होगी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने तय कर दी ता​रीख, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Suspended SI Left Hindu Dharma मोहित यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है. ऐसा धर्म छोड़ दिया है जिसमें जाति के नाम पर शोषण किया जाता है। जाति के नाम पर दूसरे के जीवन को जीवन नहीं समझा जाता जाति के नाम पर देवी देवताओं के आशीर्वाद मिलता है। पिछले तीन महीनों से मेरा शोषण किया जा रहा है, मुझ पर मुकदमा लिखा जा रहा है, जांचें खोल दी गई है। मुझे सस्पेंड कर दिया गया है और सिर्फ जाति के नाम पर ये सब चीज़ें चल रही है।

Read More: JPC Report on Waqf Amendment Bill Parliament : दोनों सदनों में पेश हुई वक्फ संशोधन विधेयक की JPC रिपोर्ट.. विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, मल्लिकार्जुन ने बताया ‘फर्जी रिपोर्ट’ 

उन्होंने कहा कि ऊपर एक तरह के लोग बैठे हुए हैं। विशेष जाति के लोग हैं, मेरी नजरों में तो वो ताड़का और पूतना है, राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मांस दारू उनका रूटीन डेली का थानों मछलियां और मांस मंगाया जाता है। ऐसे लोग रूल कर रहे हैं, ये संवेदनहीन है। जिन्हें किसी व्यक्ति से संवेदना से मतलब नहीं है, मैं ऐसे धर्म में नहीं रहना चाहता हूं।

Read More: Today News and Live Updates 13 February : लोकसभा में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट और नया इनकम टैक्स बिल पेश, सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक स्थगित 

मोहित यादव ने दावा किया कि वो अब ऐसे धर्म को अपनाएंगे जिसमें जातिवाद नहीं होगा, जहां प्रेम, दयाशीलता जैसी चीजें होंगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि मेरा हिन्दू धर्म छोड़ने की सबसे बड़ी वजह शोषण हैं। मैं पूजा पाठ करते-करते परेशान हूं, न तो देवी देवता सुन रहे हैं और जो उनके ठेकेदार बनाए हैं वहीं लोग मेरा शोषण कर रहे हैं। जिन्हें शुरू से ही उनके कर्म का निर्धारण कर दिया गया था वहीं हमारा शोषण कर रहे हैं।

Read More: Chhattisgarh Waqf Board: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में मस्जिदों का इस्तेमाल, यहीं से हुआ प्रत्याशियों का भी ऐलान, 6 मुतवल्लियों को नोटिस

 

 

मोहित यादव ने हिंदू धर्म क्यों छोड़ा?

मोहित यादव ने आरोप लगाया कि जातिवाद के आधार पर उनका शोषण किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ने का फैसला लिया।

मोहित यादव को क्यों निलंबित किया गया था?

मोहित यादव को झांसी पुलिस लाइन से आरआई से झगड़े के कारण निलंबित किया गया था।

क्या मोहित यादव ने किसी अन्य धर्म को अपनाने का ऐलान किया?

मोहित यादव ने कहा कि वह अब एक ऐसा धर्म अपनाएंगे जिसमें जातिवाद नहीं होगा, लेकिन उन्होंने किसी विशेष धर्म का नाम नहीं लिया।

मोहित यादव ने क्या आरोप लगाए हैं?

मोहित ने आरोप लगाया कि जातिवाद के कारण उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उनका शोषण किया जा रहा है।

क्या मोहित यादव ने किसी धर्म के खिलाफ बयान दिया है?

मोहित यादव ने हिंदू धर्म के खिलाफ बयान दिया, विशेष रूप से जातिवाद और शोषण के आधार पर, लेकिन उन्होंने अन्य धर्मों के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की।