Suspended SI Left Hindu Dharma: 'मैं हिंदू धर्म छोड़ रहा हूं...पूजा पाठ करते-करते परेशान हो चुका हूं' / Image Source: Screengrab
झांसी: Suspended SI Left Hindu Dharma बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से धर्मांतरण कराए जाने के मामले तेजी से सामने आए हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल भी मचा हुआ है। लेकिन इस बीच झांसी के एक निलंबित सब इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मोहित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जाति के आधार पर उनका शोषण किया जा रहा है उनके खिलाफ मुकदमे लिखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं मोहित ने अपने घर में रखे हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें भी बाहर रख दी है। बता दें कि मोहित को आरआई से झगड़े के बाद झांसी पुलिस लाइन से निलंबित कर दिया था।
Suspended SI Left Hindu Dharma मोहित यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है. ऐसा धर्म छोड़ दिया है जिसमें जाति के नाम पर शोषण किया जाता है। जाति के नाम पर दूसरे के जीवन को जीवन नहीं समझा जाता जाति के नाम पर देवी देवताओं के आशीर्वाद मिलता है। पिछले तीन महीनों से मेरा शोषण किया जा रहा है, मुझ पर मुकदमा लिखा जा रहा है, जांचें खोल दी गई है। मुझे सस्पेंड कर दिया गया है और सिर्फ जाति के नाम पर ये सब चीज़ें चल रही है।
उन्होंने कहा कि ऊपर एक तरह के लोग बैठे हुए हैं। विशेष जाति के लोग हैं, मेरी नजरों में तो वो ताड़का और पूतना है, राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मांस दारू उनका रूटीन डेली का थानों मछलियां और मांस मंगाया जाता है। ऐसे लोग रूल कर रहे हैं, ये संवेदनहीन है। जिन्हें किसी व्यक्ति से संवेदना से मतलब नहीं है, मैं ऐसे धर्म में नहीं रहना चाहता हूं।
मोहित यादव ने दावा किया कि वो अब ऐसे धर्म को अपनाएंगे जिसमें जातिवाद नहीं होगा, जहां प्रेम, दयाशीलता जैसी चीजें होंगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि मेरा हिन्दू धर्म छोड़ने की सबसे बड़ी वजह शोषण हैं। मैं पूजा पाठ करते-करते परेशान हूं, न तो देवी देवता सुन रहे हैं और जो उनके ठेकेदार बनाए हैं वहीं लोग मेरा शोषण कर रहे हैं। जिन्हें शुरू से ही उनके कर्म का निर्धारण कर दिया गया था वहीं हमारा शोषण कर रहे हैं।
झांसी के निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म त्यागने का ऐलान किया।
उन्होंने अपने फैसले के पीछे निजी कारण बताए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है।#UttarPradesh | #MohitYadav pic.twitter.com/ilTzClVUdP — IBC24 News (@IBC24News) February 13, 2025