Jija Sali Love Story: पत्नी से खूबसूरत साली पर दिल हार बैठा जीजा, बोला- अब यही है मेरी बीवी, ऐसे शुरू हुआ था दोनों के बीच अफेयर

कहते हैं “साली आधी घरवाली होती है”, लेकिन उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक जीजा ने इस कहावत को सच नहीं बल्कि पूरा का पूरा हकीकत में बदल दिया।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 12:11 AM IST

Jija Sali Love Story. Image Source- IBC24

हाथरस। Jija Sali Love Story: कहते हैं “साली आधी घरवाली होती है”, लेकिन उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक जीजा ने इस कहावत को सच नहीं बल्कि पूरा का पूरा हकीकत में बदल दिया। यहां एक शख्स को अपनी साली से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी पत्नी और घर-परिवार सब कुछ छोड़कर साली के साथ भागने का फैसला कर लिया। अब यह ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Jija Sali Love Story: जानकारी के अनुसार, युवक की शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। एक दिन उसकी पत्नी मायके जाने की बात कहती है और कुछ दिन बाद पति उसे लेने ससुराल पहुंचता है। वहीं उसकी नजर अपनी साली पर पड़ती है, जिसकी खूबसूरती देख वह खुद को रोक नहीं पाता। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम पनपने लगता है। जब इस प्रेम कहानी की भनक पत्नी और ससुर को लगी तो उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों प्रेम में इतने डूब चुके थे कि घर और समाज की परवाह किए बिना फरार हो गए।

अस्पताल में हुआ ड्रामा

बीते बुधवार को यह मामला तब सुर्खियों में आया जब जीजा अपनी साली को किसी काम से लेकर अस्पताल पहुंचा। इसी दौरान किसी तरह यह खबर ससुरालवालों तक पहुंच गई। आगरा से हाथरस पहुंचे परिवारजनों ने अस्पताल में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में पत्नी ने अपने पति की अस्पताल परिसर में ही चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। यह दृश्य देखकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं साली अपने जीजा को पिटता देख फफककर रोने लगी और बार-बार कहती रही- “मेरे पति को छोड़ दो…”। इसके बावजूद ससुराल पक्ष ने दोनों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें:-