गोरखपुर में जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर में जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 06:15 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र में एक जूस विक्रेता की उसके घर में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे बांसगांव थाना क्षेत्र के गोदासरी गांव की है जहां मुन्ना साहनी (47) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

साहनी के बेटे चंद्रभान ने पुलिस को बताया, ‘‘15-16 अक्टूबर की रात करीब एक बजे उनकी मां आशा देवी ने तेज आवाज सुनी। उन्हें लगा कि कुछ गिर गया है। जब वह देखने गईं, तो उन्होंने पिता जी को खून से लथपथ पाया।’

चंद्रभान ने बताया कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोली लगने से उनकी मौत की पुष्टि की।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं और खून के धब्बों, पीड़ित के बिस्तर के पास एक निशान सहित कई साक्ष्य एकत्र किए।

उन्होंने बताया कि हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार का दावा है कि साहनी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी