हाई टेंशन तार की चपेट में आया कलश यात्रा का झंडा, 6 लोग झुलसे, मची अफरातफरी
हाई टेंशन तार की चपेट में आया कलश यात्रा का झंडा, 6 लोग झुलसे, मची अफरातफरी! Accident in Varanasi
CG Naxal News
कन्नौज: Accident in Varanasi उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरकां गांव राजा से शुरू हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिर्वा) प्रियंका बाजपेयी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
Accident in Varanasi पुलिस के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बरका गांव राजा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से शुरू होना था, जिसको लेकर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुयी । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।

Facebook



