Road Accident Live Video: डिवाइडर से टकराने के बाद टॉय कार के जैसे घूमी स्कॉर्पियों, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

Road Accident Live Video: उत्तर प्रदेश के कानपूर से सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:27 PM IST

Road Accident Live Video/Image Credit: @Deadlykalesh X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • यहां एक तेज रफ़्तार SUV अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
  • इस भयावह हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कानपुर:Road Accident Live Video: उत्तर प्रदेश में आए दिन कई बड़े सड़क हादसे होते हैं। आए दिन होने वाले भीषण सड़क हादसों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपूर से सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर खोलौने वाली कार की तरह घूम गई।

यह भी पढ़ें: Naxalites Encounter News: सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा समेत तीन नक्सली एनकाउंटर में ढेर.. साथ लेकर चलता था एके-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार..

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Road Accident Live Video:  मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारा टोल प्लाजा के पास का है। तेज़ रफ़्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी ने जैसे ही टोल प्लाजा पार किया रो उसका नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद स्कॉर्पियों डिवाडर से टकरा कर सड़क पर खिलौने वाली कार जैसे घूम गई।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात 

बाल-बाल बचे कार सवार लोग

Road Accident Live Video:  यह भयावह दुर्घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि, कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछली और पांच-छह बार घूमकर रुक गई। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो के पीछे कोई और तेज़ रफ़्तार गाड़ी नहीं थी। टक्कर से गाड़ी में मौजूद लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता था।