Road Accident Live Video/Image Credit: @Deadlykalesh X Handle
कानपुर:Road Accident Live Video: उत्तर प्रदेश में आए दिन कई बड़े सड़क हादसे होते हैं। आए दिन होने वाले भीषण सड़क हादसों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कानपूर से सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर खोलौने वाली कार की तरह घूम गई।
Road Accident Live Video: मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारा टोल प्लाजा के पास का है। तेज़ रफ़्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी ने जैसे ही टोल प्लाजा पार किया रो उसका नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद स्कॉर्पियों डिवाडर से टकरा कर सड़क पर खिलौने वाली कार जैसे घूम गई।
Kanpur Dehat: A speeding Scorpio lost control after crossing Bara Toll Plaza, hit the divider, and flipped on the road. Luckily, no vehicle was behind, averting a major accident. pic.twitter.com/MrO7yQnlPz
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) July 26, 2025
Road Accident Live Video: यह भयावह दुर्घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि, कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछली और पांच-छह बार घूमकर रुक गई। गनीमत रही कि स्कॉर्पियो के पीछे कोई और तेज़ रफ़्तार गाड़ी नहीं थी। टक्कर से गाड़ी में मौजूद लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता था।