Girlfriend boyfriend viral video, image source: social media
Kanpur News: यूपी के कानपुर में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। उसी वक्त गर्लफ्रेंड के घर वाले आ गए। छिपाने के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को एक लोहे के बक्से में बंद कर दिया। कमरे में घुसने पर बक्से से आहट हुई तो घरवालों ने उसे खुलवाया। जहां से बॉयफ्रेंड बाहर निकला और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। (Girlfriend boyfriend viral video) इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी | कानपुर में बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। उसी वक्त गर्लफ्रेंड के घर वाले आ गए। छिपाने के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को लोहे के बक्से में बंद कर दिया। बक्से से आहट हुई तो उसे खुलवाया गया, तब बॉयफ्रेंड बाहर निकला। पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/W2I1CFOtQL
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 23, 2026