Kanpur Aarav Mishra Suicide Case || Image- IBC24 News File
Kanpur Aarav Mishra Suicide Case: कानपुर: यूपी के इंडस्ट्रियल कैपिटल कहे जाने वाले कानपुर के कोहना इलाके में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल के स्टूडेंट ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने अपने नोटपैड पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस ने आत्महत्या वाली जगह से कुछ सामान बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम आरव मिश्रा है। पढ़ाई-लिखाई में मेधावी आरव मिश्रा ने 10वीं कक्षा में 93 अंक हासिल किए थे। वह कानपुर के एक बड़े निजी विद्यालय में पढ़ाई करता था।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जब आरव के माता-पिता पूजन के लिए घाट गए थे, तभी आरव ने यह खौफनाक कदम उठाया। घर आने पर उन्होंने देखा कि आरव की लाश फंदे पर लटक रही है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
Kanpur Aarav Mishra Suicide Case: आरव के पिता आलोक मिश्रा ने बताया कि बेटे को लंबे समय से डरावने सपने आ रहे थे। दीपावली के दौरान आरव ने बड़ी बहन मान्या को बताया था कि सपनों में तीन-चार चेहरे दिखते हैं, जो कहते हैं, “परिवार को मार डालो या खुद मर जाओ।” ऐसे में उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने के बजाय खुद ही मौत को गले लगा लिया। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि आरव किसी तरह की मानसिक समस्या से गुजर रहा था। वह पूरी तरह स्वस्थ था। वह पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलकूद में भी अव्वल था। आरव के इस कदम से परिजन और स्कूल प्रबंधन भी हैरान हैं।
पुलिस को आरव की जेब से एक कागज मिला, जिसमें लिखा था—”Please Check My Notified…!” मोबाइल के नोटपैड में अंग्रेजी में विस्तृत सुसाइड नोट मिला, जिसमें आरव ने लिखा- “मैं लंबे समय से परेशान हूं। सपनों में तीन-चार लोग आते हैं और कहते हैं कि परिवार को मार डालो, वरना खुद मर जाओ।”
Kanpur Aarav Mishra Suicide Case: कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि कमरे में कसरत का पाइप लगा था, जिसमें रस्सी का फंदा बंधा था। मेज पर आरव की अंगूठियां और छल्ले रखे थे। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल जब्त कर लिया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।
पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा
आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान
बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता